पंजाब गवर्नर को CM मान के जवाब का इंतजार|

0

पुरोहित ने शिक्षा, पुलिस, पॉलिटिकल व IT समेत कई विषयों पर पूछे हैं सवाल

रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।

CM पंजाब भगवंत मान और गवर्नर बीएल पुरोहित के बीच राज्य संबंधी कार्रवाई व फैसलों पर उठा-पटक का दौर लगातार जारी है। भले ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बजट सेशन 3 मार्च से जारी होना है, लेकिन इसके साथ ही गवर्नर बीएल पुरोहित को CM मान से पूछे सवालों के जवाब का इंतजार भी है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कहा गया है कि राज्य सरकार गवर्नर द्वारा पूछे सवालों के जवाब देने को बाध्य है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से स्पष्ट है कि CM भगवंत मान को गवर्नर द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देने ही होंगे। गवर्नर ने शिक्षा, पुलिस,
राजनीति व IT संबंधी कई सवाल पूछे हैं। इन सवालों का सिलसिला साल 2022 से जारी है। दरअसल, गवर्नर बीएल पुरोहित CM मान को साल 2022 से लेटर लिख रहे हैं। अलग अलग समय पर उन्होंने सवाल किए, जिनका जवाब मिलना फिलहाल शेष है।

गवर्नर ने पूछे यह सवाल गवर्नर बीएल पुरोहित ने CM मान से सिंगापुर ट्रेनिंग पर भेजे गए प्रिंसिपल के पहले बैच की चयन प्रक्रिया में अनियमितताएं बताते हुए सलेक्शन संबंधी जानकारी मांगी है। पंजाब इन्फॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन लि. के चेयरमैन पद पर गुरिंदरजीत सिंह जवांडा की नियुक्ति बारे भी सवाल किया है। क्योंकि उनका नाम किडनैपिंग और संपत्ति कब्जाने के मामले में आना बताया है।

इनके अलावा गवर्नर द्वारा IPS कुलदीप सिंह चहल को प्रमोट कर जालंधर का CP लगाने के कारणों बारे सवाल किए गए हैं। साथ ही देश की सुरक्षा संबंधी मामलों की गोपनीय मीटिंग में नवल अग्रवाल के शामिल होने पर भी सवाल किया गया है, लेकिन CM मान द्वारा इन सवालों के जवाब दिए जाने फिलहाल शेष हैं।

CM मान ने जवाबदेही से किया था इनकार

CM भगवंत मान ने गवर्नर द्वारा पूछे गए सवालों को राज्य के विषय बताया था। साथ ही कहा कि वह और उनकी सरकार संविधान के अनुसार 3 करोड़ पंजाबियों को जवाबदेह है, न कि केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किसी गवर्नर को। CM मान ने इसे उनका जवाब समझने की बात कही थी। पंजाब गवर्नर द्वारा इस संबंधी भेजे लेटर को असंवैधानिक और अपमानजनक बताया था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *