पंजाब को फिर सुलगाने की साजिश! अमृतपाल सिंह पर हो सकता है हमला -खुफिया एजेंसियों का अलर्ट

रागा न्यूज़, अमृतसर।
पंजाब को एक बार फिर से सुलगाने की साजिश रची जा रही है। खुफिया जानकारी के मुताबिक वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह पर हमले की आशंका है। यह हमला देश विरोधी तत्व कर सकते हैं ताकि उसके समर्थक भड़कें. यह हमला कौन करेगा, इस बारे में स्पष्ट इनपुट नहीं है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि अमृतपाल पर हमले की आशंका है और इस संबंध में पंजाब पुलिस कोअलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच पंजाब की कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर हो रही है बैठक में अमृतपाल सिंह भी एक मुद्दा है।
खुफिया एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि अमृतपाल सिंह पर किसी भी तरह का हमला कर उनके समर्थकों को भड़काने का काम किया जा सकता है।
हालांकि अमृतपाल सिंह पर यह हमला कौन करेगा इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है लेकिन हमले की आशंका को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि अमृतपल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संस्था का प्रेसिडेंट हैं। हाल ही में अमृतपाल के समर्थक अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में अवरोधक तोड़कर घुस गए थे। तलवारों और बंदूकों से लैस समर्थकों ने पुलिस पर भी हमला किया। दरअसल, अमृतपाल के समर्थक अपहरण के एक मामले में आरोपी लवप्रीत सिंह को रिहा करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद अजनाला में झड़प के एक दिन बाद एक स्थानीय अदालत ने पुलिस के आवेदन पर उसके सहायक लवप्रीत की रिहाई के आदेश दिए थे।