पंजाब के 105 लोगों के लापता होने का दावा पंजाब-हरियाणा के युवक विदेश में लापता, कोर्ट ने दिए सीबीआई को जांच के आदेश
चंडीगढ़, 3 नवंबर
विदेश में लापता हुए पंजाब और हरियाणा के युवाओं के मामलों की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी। सीबीआई ने चार अलग-अलग मामले भी दर्ज किए हैं. पंजाब और हरियाणा के ये युवा काम की तलाश में विदेश गए लेकिन वहां से लापता हो गए. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. उच्च न्यायालय ने केंद्रीय एजेंसी को पांच याचिकाकर्ताओं के मामलों की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया था।
याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ट्रैवल एजेंटों ने उनके रिश्तेदारों को फर्जी दस्तावेजों या तस्करी के रास्ते विदेश भेजने का प्रलोभन दिया। इसके बाद वह वहां से गायब हो गया. दलजीत सिंह, अक्टूबर सिंह, जसवंत सिंह और महा सिंह की अलग-अलग शिकायतों में सीबीआई ने हरियाणा के नीता, बंटी, युद्धवीर भाटी और पंजाब के अवतार सिंह और प्रदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।