पंजाब के सात जिले जम्मू और धर्मशाला से भी ज्यादा ठंडे, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

चंडीगढ़, 4 जनवरी,
बुधवार को पंजाब के सात जिले हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और जम्मू से भी ज्यादा ठंडे रहे। धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री और जम्मू में 8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि पंजाब का गुरदासपुर पांच डिग्री तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा. बठिंडा में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 6.8 डिग्री सेल्सियस, बरनाला में 7.7 डिग्री सेल्सियस, मोगा में 7.4 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 7.6 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गुरुवार से रविवार तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 9 जनवरी को पंजाब में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के बाद रात के तापमान में भी भारी गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही पंजाब के अधिकतर जिलों में सूरज न निकलने के कारण ठंड का मौसम जारी रहेगा. पंजाब में बुधवार को अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन यह अब भी सामान्य से 5.4 डिग्री कम है. वहीं पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.