पंजाब के बिजनेसमैन हरजिंदर सिंह ढींडसा ने पूर्व एमएलए मंगत राम बंसल पर लगाए संगीन आरोप

0

 

– बोले पूर्व एमएलए ने मानसा पुलिस के साथ मिलकर करवाया झूठा मुकदमा दर्ज व ब्लैकमेल कर रहे व अन्य मुकदमे भी दर्ज करवाने की फिराक में

पंजाब के बिजनेसमैन हरजिंदर सिंह ढींडसा ने पूर्व एमएलए मंगत राय बंसल की पैसे मांगते हुए की ऑडियो -वीडियो की रिलीज

रागा न्यूज़,चंड़ीगढ़।

पूर्व विधायक मंगत राय बुढलाडा ने झूठी एफआईआर करवा कर बंधक बनाकर , 50 लाख की फिरौती मांगने व जान से मरने की धमकी का झूठा आरोप बिजनेस मैन हरजिंदर सिंह ढींडसा पर लगाया ।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हरजिंदर सिंह ढींडसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी एक झूठी f.i.r. तो एमएलए साहब उनके खिलाफ करवा चुके हैं , और उन्हें पता चला है कि कई और झूठे मामले दर्ज करवाने की फिराक में है हरजिंदर ढिंसा ने कहा कि यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला मामला है उन्होंने पत्रकारों से एक ऑडियो रिलीज करते हुए उल्टा उनसे रुपयों की मांग करने की बात बताई । हरजिंदर ने कहा कि एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू व पुलिस को दिए बयान में एमएलए साहब ने कहा है कि वह हरजिंदर को जानते ही नहीं है तो वीडियो में कौन है ? हरजिंदर ने कहा कि उन दोनों के कॉल रिकॉर्ड को मिलाने पर सारी बात साफ हो जाएगी उन्होंने कहा कि उनका लगभग ₹1200000 का मटेरियल अभी भी पूर्व एमएलए के दफ्तर में पड़ा है । हरजिंदर ने यह भी आशंका जताई कि यदि वह वहां काम करने जाते हैं तो उन पर हमले का खतरा भी बना हुआ है इसलिए इस पूरे मामले की इंडिपेंडेंट एजेंसी से जांच होनी चाहिए

 

क्या है मामला

हरजिंदर सिंह ढींडसा ने बताया कि उनका सीवर लाइन का ठेका एमएलए के स्कूल व कालेज के बाहर मेन रोड पर चल रहा था , इस दौरान पूर्व विधायक ने उनसे अपने स्कूल ,कालेज व ऑफिस की सीवर लाइन भी मेन लाइन में जोड़ने को कहा ,जिसको मना करने पर उन पर दबाव बनाने के लिए पूर्व विधायक ने फिरौती की झूठी कहानी गढ़ के एफआईआर करवाई ।

एफआईआर के अनुसार मामला

24 फरवरी को पंजाब के बुढलाडा हलके के पूर्व कांग्रेस विधायक मंगत राय बंसल को शुक्रवार शाम मानसा के बरेटा कस्बे में उनके परिवार द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान में तीन अज्ञात लोगों ने बंधक बना लिया। अज्ञात लोग सफेद इनोवा कार में आए थे। उन्हें मंगत राय को बंधक बनाकर 50 लाख की फिरौती मांगी। जब मंगत राय बंसल ने उनका विरोध किया तो, उन्होंने पूर्व विधायक पर हमला कर दिया। इस घटना में वह घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें सरकारी अस्पताल (बुढलाडा) में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर