पंजाब के तरनतारन में कार की पेड़ से टक्कर हो गई। हादसे में 3 नौजवानों की मौत

पंजाब के तरनतारन में कार की पेड़ से टक्कर हो गई। हादसे में 3 नौजवानों की मौत हो गई। मरने वाले युवकों में 2 चचेरे भाई हैं और सभी चोहला साहिब के रहने वाले हैं। तीनों नौजवान सरहाली से आई-10 कार में घर वापस कर रहे थे। पुलिस ने तीनों नौजवानों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार के हवाले कर दिए हैं।
मृतकों की पहचान निशान सिंह, जतिन और अंकुश कुमार के तौर पर हुई है। तीनों युवक तरनतारन के चोहला साहिब के रहने वाले हैं। जतिन और अंकुश किसी काम से सरहाली गए हुए थे। दोनों चचेरे भाई रात के समय वापस लौट रहे थे। तभी निशान सिंह दिखा और दोनों ने उसे घर तक की लिफ्ट दे दी। गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी, चोहला साहिब रोड पर कार बेकाबू हो गई और सड़क के नीचे उतर पेड़ से टकरा गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं, गाड़ी आधे से अधिक मुड़ चुकी है। मुश्किल से दरवाजों को तोड़ शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार के सुपुर्द कर दिया है। एक ही परिवार के दो बच्चों के जाने से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।