पंजाब के डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए जारी किये सख्त आदेश
26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा है। इसी को देखते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सख्त आदेश जारी किए है।
मिली जानकारी के मुताबिक डीजीपी गौरव यादव ने सभी पुलिस कमिश्नर और एस. एस.पीज. को अपने अपने इलाकों में देर रात नाके लगाने के आदेश जारी किए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से पहले पुलिस कमिश्नर और एस. एस.पीज.खुद अपने क्षेत्रों में पुलिस नाकों की चेकिंग करें।
पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के पास विशेष नाकाबंदी होगी और कुछ सीमावर्ती जिलों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। आपको बता दे कि 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर पंजाब के विभिन्न जिलों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। इन सबको देखते हुए इस समय आंतकवाद सक्रीय हो जाता है।