पंजाब का माहौल बिगड़ा, आतंक का बुरा दौर लाने के प्रयास-केंद्रीय मंत्री शेखावत

0

 

भयावाह स्थिति का अंदेशा

रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज पंजाब दौरे पर हैं। उन्होंने चंडीगढ़ स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने AAP की मान सरकार के कार्यकाल में पंजाब का माहौल बिगड़ने की बात कही।

इस दौरान पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अश्वनी शर्मा और दिल्ली से लोकसभा सदस्य एवं गायक हंसराज हंस समेत अन्य नेता शामिल रहे। जालंधर के तीन चर्चित चेहरे भी भाजपा में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मान सरकार को गैर जिम्मेदार और अनुभवहीन बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब सीमावर्ती संवेदनशील राज्य है। हालात बिगड़ने पर स्थिति भयावह होने का अंदेशा जताया। शेखावत ने कहा कि कुछ लोग पंजाब में आतंक का बुरा दौर दोबारा लाने को प्रयासरत हैं, लेकिन AAP सरकार अपने सभी 1 वादे पूरे करने में विफल साबित हुई है। सरकार पर केवल लीपा-पोती करने के आरोप लगाए ।

शेखावत ने कहा कि पंजाब में ड्रग और गन कल्चर समेत फिरौती के मामले चरम पर हैं। खिलाड़ियों और गायकों की गोली मारकर हत्या की गई. लेकिन पंजाब सरकार कानून व्यवस्था मजबूत बनाने में पूर्ण रूप से विफल है। शेखावत ने बीती 3 अप्रैल 2023 को तरतारन के कस्बा खडूर साहिब में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सुखचैन सिंह की टांग काटने के मामले की ओर ध्यान आकर्षित कराया।

जालंधर उपचुनाव के लिए नाम की घोषणा नहीं

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भाजपा द्वारा प्रभावी विपक्ष के रूप में निरंतर काम करने की बात कही। दावा किया कि पंजाब में दो सीट होने के बावजूद लोगों का रुझान भाजपा की तरफ बढ़ा है। भाजपा द्वारा जालंधर के उपचुनाव में मजबूती से हिस्सा लेने की बात कही। हालांकि जालंधर सीट पर किस चेहरे को सामने लाया जाएगा, इस संबंध में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद फैसला होने की बात कही। उन्होंने जालंधर उपचुनाव में भाजपा को अच्छा मत प्रतिशत हासिल होने की उम्मीद जताई।

जालंधर से यह लोग हुए भाजपा में शामिल

 

भाजपा में जालंधर से तीन बार प्रेसिडेंट पदक से सम्मानित एवं जालंधर के DCP रह चुके राजिंद्र सिंह शामिल हुए। इसके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट काउंसिल और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व प्रेसिडेंट एवं वकील संतोख विंदर सिंह नाभा और निगम चुनाव लड़ चुके शिवम भी शामिल हुए।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *