पंजाबः अभिनेता हॉबी धालीवाल ने दिए थे इतने लाख रुपए,सोशल मीडिया स्टार जसनीत मामले में बड़ा खुलासा
ब्लैकमेलिंग मामले में गिरफ्तार इंस्टाग्राम स्टार जसनीत कौर के हलफनामे में अहम खुलासा हुआ है। इसमें जसनीत कौर ने दावा किया है कि उसने पंजाबी अभिनेता कमलदीप सिंह उर्फ हॉबी धालीवाल से 5 लाख रुपए लिए थे। जसनीत का कहना है कि हॉबी धालीवाल ने उन्हें फिल्मों में काम करने में काफी मदद की। इस बीच दोनों की मोबाइल पर बातचीत भी हुई। हलफनामे में जसनीत का कहना है कि, ‘मैं फिल्मों में काम करने के लिए अपने गांव बुगरा रजोमाजरा तहसील धूरी जिला संगरूर से मोहाली आई थी, इस दौरान मुझे कई फिल्मी हस्तियों से मिलने का मौका मिला। इसी बीच मुझे कमलदीप सिंह उर्फ हॉबी धालीवाल से भी मिलने का मौका मिला और उन्होंने फिल्म के काम में मेरी मदद की। इसी बीच हम दोनों आपस में मोबाइल फोन पर बात करने लगे। इस बातचीत के दौरान हमारे बीच कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल हुआ, लेकिन हमारे बीच कोई अवैध संबंध नहीं था।
इसमें लिखा है कि उसके पास इन आपत्तिजनक शब्दों की उसके पास रिकॉर्डिंग भी है। इसके बाद 25 जनवरी 2020 को दोनों के बीच समझौता हुआ, जिसके बदले में जसनीत ने हॉबी धालीवाल से 5 लाख रुपये लिए थे। वहीं ब्लैकमेलिंग के मामले में जसनीत कौर को लुधियाना जिला अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जसनीत को 24 अप्रैल को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा