पंचकूला स्थित CBI कोर्ट के जज सुधीर परमार सस्पेंड,हरियाणा में जजों के तबादले
हाईकोर्ट ने हरियाणा में 2 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जजों को इधर से उधर किया है. गुरुग्राम के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज राजीव गोयल अब गुरुग्राम से तब्दील होके पंचकूला स्थित CBI कोर्ट में विशेष जज नियुक्त किए गए हैं। जबकि CBI कोर्ट के जज सुधीर परमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जज महावीर सिंह गुरुग्राम में राजीव गोयल की जगह एडिशनल सेशन जज नियुक्त किए गए हैं।
जज सुधीर परमार के सस्पेंशन से पहले सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी ली
जानकारी के अनुसार, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने विशेष जज सुधीर परमार के सस्पेंशन से पहले सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी ली है। पिछले दिनों ही एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जज परमार के पंचकूला और गुरुग्राम स्थित आवास पर छापेमारी भी की गई थी।
हालांकि, इस छापेमारी में विस्तृत कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई थी। यह पता नहीं चल सका है कि, एसीबी की कार्रवाई में क्या रिपोर्ट तैयारी हुई है? एसीबी ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की थी। माना जा रहा है कि एसीबी की कार्रवाई के बाद ही जज परमार को सस्पेंड किया गया है और तत्काल उनकी जगह नए जज की नियुक्ति कर दी गई है।