पंचकूला सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और सीआईडी की टीम ने हरियाणा पंजाब के बॉर्डर से भारी मात्रा में पकड़ा चूरा पोस्त
गुप्त सूचना के आधार पर पंचकूला- जीरकपुर बॉर्डर हिमाचल नंबर ट्रक से बरामद किया 9 किलो 208 ग्राम चुरा पोस्त किया बरामद
मौके से ट्रक ड्राइवर को भी किया गिरफ्तार
पंजाब से पंचकूला होते हुए हिमाचल जा रहा था ट्रक ड्राइवर
सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम के साथ-साथ पुलिस भी पहुंची मौके पर
पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ।
सेक्टर 20 के एस एच ओ अरुण कुमार बिशनोई ने बताया कि शाम 7 बजे हमे गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक कंटेनर में काफी मात्रा में चुरा पोस्त लेकर हिमाचल की तरफ जा रहा है। तभी हमने एएसई राजपाल सिंह व टीम बनाकर मौके पर नाका लगाया। और जीरकपुर पंचकूला बॉर्डर पर कंटेनर नंबर HP93A 3047 को रोका और उस कंटेनर की तलाशी ली गयी। जिसमें करीब 9 किलो 208 ग्राम चुरा पोस्त पाया गया।
जांच अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया की आरोपी राजस्थान से ये चुरा पोस्त लाकर पंचकूला और हिमाचल में ये सप्लाय का काम करता था।
आरोपी रोहित कुमार जिसकी उम्र 28 साल जो कि पंचकूला के सेक्टर 3 के देवीनगर गांव में रहता है। और अक्सर बाहर से चुरा पोस्त लॉकर पंचकुला में सप्लाय करता है।
जांच अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया की आरोपी को कल पंचकूला कोर्ट में पेश करके आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जाएगा। और रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि यह आरोपी कहां से चुरा पोस्ट लेकर आता है। और कहां-कहां आगे सप्लाई करता है।
राजपाल सिंह जांच अधिकारी सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन। पंचकूला