पंचकूला : सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों का मनमाना ,कार्यालय में ही खोल ली बोतल, मच हंगामा
सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों का मनमाना अंदाज अक्सर देखने को मिलता है लेकिन इन दिनों तो हद ही हो गई है। कर्मचारी इतने ज्यादा मदमस्त हैं और खुद को इतना स्वतंत्र महसूस करते हैं कि विभागीय कार्यालय को ही शराब पीने का अड्डा बना दे रहे हैं।
ताजा मामला हरियाणा के पंचकूला से सामने आया है। जहां कुछ बिजली कर्मचारियों ने विभागीय कार्यालय में ही शराब की बोतलें खोल दीं और पैग-सैग लगाने लगे। बताया जाता है कि, कर्मचारियों के इस कारनामे का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल, मामले का संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसडीओ ने कहा- शिकायत आई है, कमेटी गठित की है
बतादें कि, मामले की जांच और आगे की कार्रवाई निर्धारित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। बिजली विभाग के एसडीओ संजय वर्मा ने इसकी जानकारी दी है। शर्मा ने कहा कि, उन्हें लिखित शिकायत मिली है। जिसमें कार्यालय में शराब पीने के बारे में बताया गया है। शर्मा ने बताया कि, इस मामले में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने एक कमेटी गठित कर दी है।