पंचकूला: श्रावण मास में महादेव का दिव्य पूजन और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष संगोष्ठी

0

श्रावण मास में महादेव का दिव्य पूजन और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष संगोष्ठी

पंचकूला: श्रावण मास के पावन पर्व पर इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकूला में भव्य रूद्राभिषेक और दिव्य पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूज्य गुरूदेव श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्निहोत्री संपूर्णानन्द ब्रह्मचारी जी के सानिध्य में “हमारे जीवन में पर्यावरण का महत्व” विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

full video https://youtu.be/vYsqSfpKCs8?si=Dal_Qhy9mP5KrHl6

इस विशेष संगोष्ठी में मुख्यमंत्री, माननीय नायब सिंह सैनी और स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करुणा वर्णालय बापू मुक्तानंद जी, सभापति श्री पंच अग्नि अखाड़ा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति और पर्यावरण के प्रति हमारी दृष्टि अत्यंत निर्मल, सहभाव से युक्त और पूज्य भाव से युक्त रही है। पर्यावरण संरक्षण आज के समय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता और हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

बापू मुक्तानंद जी ने कहा कि यदि हम स्वयं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे तो यही हमारी राष्ट्र और समाज के प्रति सच्ची सेवा कहलाएगी। उन्होंने कहा कि तब हम सच्चे राष्ट्र और देशभक्त का निर्माण कर एक नये युग का आह्वान कर सकने में सफल होंगे, क्योंकि शुद्ध पर्यावरण में ही शुद्ध वायु और शुद्ध मानसिकता का जन्म संभव है।  

संगोष्ठी में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की और इस दिशा में सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *