पंचकूला में स्कूटी सवार महिला की ट्रक के कुचलने से हुई मौत
पंचकूला में स्कूटी सवार महिला की ट्रक के कुचलने से हुई मौत
पिंजौर चंडीमंदिर टोल प्लाजा ट्रैफिक लाइटों के समीप एक स्कूटी सवार महिला को पीछे से आ रहे ट्रक ने हिट कर के चलते हुए मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान निशी भल्ला आयु करीब 50 वर्ष निवासी पीर मुछल्ला जीरकपुर के रूप में हुई है। और वह पिंजोर नोबल हाई स्कूल में प्री प्राइमरी टीचर के रूप में कार्यरत थी।
जानकारी देते हुए उनके पारिवारिक सदस्य देवर अनिल भल्ला ने बताया कि हर रोज की तरह उनकी भाभी निशि भल्ला सुबह के समय स्कूल के लिए घर से निकली थी। और जब वह चंडीमंदिर टोल प्लाजा क्रॉस कर पिंजोर की तरफ जा रही थी। तो अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें हीट कर दिया।
और ट्रक महिला को कुचलते हुए आगे चला गया। जिस हादसे में उनकी जान चली गई। ट्रक वाला मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। वहीं नोबल हाई स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कौशल ने स्कूल की अध्यापिका निशि भला की मृत्यु का पर गहरा शोक व्यक्त किया है।