पंचकूला में फर्जी विधवा पेंशन बनवाने की धोखाधडी में दुसरा आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला में फर्जी विधवा पेंशन बनवाने की धोखाधडी में दुसरा आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला / 27 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज मनदीप सिंह ढाण्डा व उसकी टीम सदस्य एएसआई कप्तान सिंह के द्वारा फर्जी विधवा पेंशन बनानें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजीव कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी बैंक कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.08.2022 को जिला कल्याण विभाग पंचकूला की जांच से पता चला कि कुछ व्यक्ति फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर विधवा पैंशन ले रहे है जिसकी जांच से पाया कि एक महिला देवी वासी नटवाल ने बताया कि उसकी पहचान उपरोक्त आऱोपी राजेन्द्र कुमार से है जो कि आपकी पेन्शन लगवा देगा परन्तु आपको पेन्शन 5-7 महीनें की पेन्शन उनको देनी पडेगी । जो विभाग द्वारा रिकार्ड को चेक करनें पर पाया कि उपरोक्त आरोपी कुछ महिलाओं द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करके विधवा पेन्शन तथा वृद्धावस्था पेंशन के लिए फर्जी कागजात तैयार करके लोगो की पेन्शन लगवाता है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर थाना रायपुररानी पंचकूला में भा.द.स. की धारा
420,467,468,471,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी राजेन्द्र कुमार वासी करनाल को गिरप्तार करके रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जिसकी पुछताछ एक अन्य सलिप्त आरोपी को आज दिनांक 27.07.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गया आरोपी जो कि पेन्शन विभाग पंचकूला में कान्ट्रेक्ट तौर पर कार्य करता था जो आरोपी पेन्शन केस के अन्दर फर्जी कागजात सलग्न कर देता है जिस आरोपी को आज पुलिस नें गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और आरोपी से 3400/- रुपये की धोखाधडी की राशि बरामद की गई ।