पंचकूला में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर से जेवर नगदी चोरी पुलिस ने किया मामला दर्ज

0

पंचकूला में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर से जेवर नगदी चोरी पुलिस ने किया मामला दर्ज

 

पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 4 में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में 75 हजार नगद और जेवर की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी का शक वहां पर काम करने वाले नौकर और नौकरानी के ऊपर शक जताया जा रहा है।। युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने बताया कि उनके घर पर सफाई का काम करने वाली ललिता देवी सकेतड़ी निवासी और खाना बनाने वाला सिलदर पाल जो कि बिहार निवासी को रखा हुआ था। और उनका दूसरा मकान गुरुग्राम में है जो सितंबर 2023 में वह गुरुग्राम के मकान पर चली गई थी 5 अक्टूबर 2023 को अपने एमडीसी स्थित मकान पर वापस आई तो देखा की पहली मंजिल के कमरे की अलमारी में कुछ गहने करीब 75000 और कुछ अन्य सामान घर से गायब मिला उन्होंने अपने स्तर पर काफी पूछताछ की पर कुछ पता नहीं चल पाया ललिता देवी और और सिलदर पाल दिवाली के समय वह एकदम से नौकरी छोड़कर भाग गए थे। और उन्हें पर शबनम सिंह ने शक जताया है पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।। *एसएचओ मनसा देवी का कहना कि हम मीडिया को सब कुछ बता देंगे तो चोरों को कैसे पकड़ पाएंगे।* जब इस चोरी के मामले में एसएचओ धर्मपाल सिंह मनसा देवी से बात की गई तो कल से उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों के फोन उठाने बंद कर दिए और जब थाने में जाकर उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि के हम सारी बात मीडिया को बता देंगे कि को तो हम चोरों को कैसे पकड़ेंगे।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर