पंचकूला में चाकू की नोक पर 7 लाख की हुई लूट मौके पर डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा एसीपी अरविंद कंबोज और सुरेंद्र सिंह और पंचकूला के सेक्टर 20 के एसएचओ वरिंदर शर्मा सीआईए, क्राइम ब्रांच, डिटेक्टिव स्टाफ की सभी टीम मौके पर पहुंची

पंचकूला में चाकू की नोक पर 7 लाख की हुई लूट मौके पर डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा एसीपी अरविंद कंबोज और सुरेंद्र सिंह और पंचकूला के सेक्टर 20 के एसएचओ वरिंदर शर्मा सीआईए, क्राइम ब्रांच, डिटेक्टिव स्टाफ की सभी टीम मौके पर पहुंची
पंचकूला के सेक्टर 20 में चाकू की नोक पर 7 लाख की लूट का मामला सामने आया है। सेक्टर 20 के कुंडी गांव के साथ लगती रोड शमशान घाट के पास एक व्यक्ति से करीब 7 लाख की लूट का मामला सामने आया है।। कोरियर कलेक्शन करने वाले पीड़ित रामचंद्र ने बताया कि वह सुबह करीब 7:00 बजे अपनी कलेक्शन करके शमशान घाट वाली रोड से जा रहा था।
तभी एक बाइक पर तीन युवक डंडे और चाकू लेकर मुझे रोक लिया और मेरे साथ डंडों से मारपीट की। और चाकू मेरे गले पर रखकर कहा कि जो भी पैसा है। दे दो वरना तुम्हें जान से मार देंगे इसी बात पर मैं डर गया और मेरे से 7 लाख की लूट कर कर युवक फरार हो गए।
पीड़ित रामचंद्र के ऊपर डंडों से काफी बार लुटेरों ने हमला किया।। लूट के बाद मौके पर डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा एसीपी सुरेंद्र सिंह व अरविंद कंबोज वह सेक्टर 20 के एसएचओ वीरेंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर क्राइम ब्रांच के एसएचओ महेंद्र सिंह ढांडा सीआईए इंचार्ज बलवंत सिंह और डिटेक्टिव स्टाफ की सभी टीम मौके पर पहुंची।। सेक्टर 20 के एसएचओ वरिंदर शर्मा ने बताया कि अभी हम इस केस में जांच कर रहे हैं वह आसपास के सीसीटीवी भी चेक कर रहे हैं मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई चल रही है।. (बाइट एसएचओ सेक्टर 20 वरिंदर शर्मा)