पंचकूला में गरीब मजदूरों को लिफ्ट लेनी पड़ी महंगी, 30 से 40 मजदूरों से भड़ा छोटा हाथी पलटा।
पंचकूला एक्सक्लूसिव कपिल नागपाल अमित शर्मा
पंचकूला में गरीब मजदूरों को लिफ्ट लेनी पड़ी महंगी
30 से 40 मजदूरों से भड़ा छोटा हाथी पलटा।
पिंजौर कालका और पंचकूला के अस्पताल में सभी घायल मजदूर पहुंचे। सभी डॉक्टर्स को घरों से दोबारा ड्यूटी पर बुलाया गया।
पंचकूला के सेक्टर 6 के अस्पताल में करीब 15 से ज्यादा एंबुलेंस से मजदूरों को लेकर पहुंची।
पंचकूला के पिंजौर में एक फैक्ट्री में सेब फैक्ट्री से गरीब मजदूर अपने घर लौट रहे शाम के वक्त एक छोटा हाथी से लिफ्ट मांगी सभी मजदूर अपने घर सूरजपुर के गांव रामपुर सियूडी में जा रहे थे। तभी अचानक थोड़ा दूर चलने पर छोटा हाथी अनियंत्र होकर पलट गया। और 30 से 40 मजदूर घायल हो गए।
घायलों में महिला सोनू 30 साल जिसका सिर फट गया। और हाथ का फैक्चर आ गया। और उसकी बेटी रेखा जिसका हाथ टूट कर अलग हो गया। जिसकी उम्र 19 साल है शांति देवी जो की 60 साल की है। जिसका हाथ का फैक्चर हो गया। और सूरज 16 साल जिसके पैर पर चोट लगी है। सुलोचना 35 साल जिसके हाथ टूट गया सुनीता जिसके पैर का फैक्चर आया है अनिल 18 साल का है जिसकी दोनों बाजू टूट गई निशा 18 साल की है जिसके सिर पर काफी गंभीर चोट लगी है। रामवती 55 साल जिसकी छाती पर भी काफी चोट लगी है। नीरज 18 साल जिसका हाथ टूट गया और मुंह पर काफी छोटे लगी हैं राखी 30 साल जिसकी बाजू टूट गई सूरज 18 साल जिसका हाथ टूट गया निशा 18 साल इसके काफी मुंह पर छोटे लगी हैं और भी घायल हैं जो पिंजौर और कालका के अस्पताल में दाखिल हैं।
घायलों के अस्पताल में पहुंचते ही सभी डॉक्टर को घरों से बुलवाया गया और पंचकूला के सीएमओ ने कर्मचारियों को हिदायत दी गई की सभी मरीजों का अच्छे से इलाज हो पंचकूला के डीसी और एसडीएम ने दिए आदेश सभी बड़े डॉक्टर को की सभी गरीब मजदूरों का इलाज अच्छे से हो।