पंचकूला में खिलाड़ियों ने अपनी मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

खिलाड़ी प्रदेश के सभी विभागों में ग्रुप सी की भर्तियों में 3% कोटा दिए जाने की कर रहे हैं मांग
पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनात
पंचकूला ( अजीत झा ) :पंचकूला में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव को किया कूच। प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी प्रदेश के सभी विभागों में ग्रुप सी की भर्तियों में 3% कोटा दिए जाने की कर रहे हैं मांग। इसके साथ ही सिर्फ 3 विभागों में नौकरी दिए जाने के फैसले को बदलने की कर रहे हैं मांग। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह पंचकूला सेक्टर 5 धरना स्थल पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में नहीं पहुंचे उनकी जगह उनका कोच जगदीश सिंह धरना ग्राउंड सेक्टर 5 में पहुंचे।हरियाणा सरकार द्वारा सभी विभागों से ग्रुप सी में खेल कोटे को निकाल कर खेल ‘कोटे’ को तीन विभागों में सीमित किए जाने को लेकर खिलाड़ियों में रोष। पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी खिलाड़ी जता रहे हैं अपना विरोध। खिलाड़ी प्रदर्शनकारियों को पंचकूला से चंडीगढ़ जाने से रोकने के लिए चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस की तैनाती।