पंचकूला में केबीसी के नाम पर 17.5 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में 2 साइबर ठग गिरफ्तार

0

पंचकूला में केबीसी के नाम पर 17.5 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में 2 साइबर ठग गिरफ्तार 9 दिन के पुलिस रिमांड पर  *फ़र्ज़ी बैंक कर्मी बनकर की ठगी। और महिला ने भी दिया साथ औरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

पंचकूल पुलिस कमिश्रर सिबास कबिराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें केबीसी के 17.5 लाख रुपये की धोखाधडी के मामला का खुलासा करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान राजकुमार उर्फ राजा तथा शालीग्राम मेहतो वासीयान जि लोहिया नगर बेगुसराय बिहार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता महिला वासी सेक्टर 20 पंचकूला नें थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास फेसबुक पर एक केबीसी ग्रुप ज्वाईन करनें ला लिंक आया जैसे ही रुटिन में महिला नें उस लिंक पर क्लिक किया तो उस ग्रुप में ज्वाईन हो गई । जिसमें सवाल पुछा हुआ था जिस पर महिला नें कामेंट किया उसके पश्चात महिला के पास एक के पास उसी वक्त काल आया और कहा कि मै सीबीआई का मेंबर हुआ और केबीसी में लाटरी निकली के पैसे दिलवाता है और कहा कि आपकी भी 17.5 लाख रुपये की लोटरी लगी है । फिर उसके उस व्यक्ति नें महिला की बैंक डिटेल प्राप्त करके कहा कि पैसे ट्रांसफर करनें का झांसा देकर उससे ओटीपी पुछे जो महिला नें उसको बता दिए । उसकी वक्त 01.05.2022 को उसके खाते से 50 हजार रुपये कट गये व दिनांक 02.05.2022 को 50 हजार, 2 लाख, 2 लाख 2 लाख, 2 लाख फिर 50 हजार रुपये की 6 ट्राकजेक्शन की गई । जो साइबर ठग नें पीडित महिला के खाते से कुल 17.5 लाख रुपये की धोखाधडी की गई । जिस बारे साइबर पोर्टल के माध्यम से थाना सेक्टर 20 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406,419,420 तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले की जांच क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में पुलिस नें मामलें की जांच करते हुए दो आरोपियो को कल दिनांक 29.10.2023 को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि मामलें में अन्य इस प्रकार के मामलों का खुलासा हो सके और मामलें में पैसो की बरामद की जा सके ।। (बाइट एसएचओ क्राइम ब्रांच 19 मोहिंदर ढांढा)

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *