पंचकूला में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह में शामिल 2 आरोपित गिरफ्तार, 31 एटीएम कार्ड बरामद

0

पंचकूला में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह में शामिल 2 आरोपित गिरफ्तार, 31 एटीएम कार्ड बरामद

— अम्बाला, यमुनानगर में की वारदातों को कबूला

पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें प्रैस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम नें एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करनें वाली गिरोह का पर्दाफाश करनें में कामयाबी हासिल की है जिसमें दो आरोपियो को गिरफ्तार

दिनांक 30.05.2023 को रायपुररानी क्षेत्र एटीएम बूथ के पास से बिना नम्बर प्लेट बाईक पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था जिन आरोपियों की पहचान जगमोहन पुत्र अजमेर सिंह वासी न्यु सरस्वती विहार कालौनी सहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 36 साल तथा पपू कुमार उर्फ प्रवेश कुमार पुत्र छतर सिंह वासी गांव महतोली देवबंद जिला सहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 38 साल के रुप में हुई जिन आरोपियो को दिनांक 30.05.2023 को गिरफ्तार करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था

जिन आरोपियों के कब्जे से 31 एटीम कार्ड बरामद किए गए है जिन आरोपियो को आज रिमांड खत्म होनें उपरांत पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा जा रहा है ।

 

एसीपी क्राईम नें बताया कि उपरोक्त दोनो आरोपियान ज्यादातर ग्रामीण इलाका जैसे रायपुररानी, पिन्जोर कालका इत्यादि एटीएम बूथो पर मौजूद होते है और जब एटीएम में कोई अनपढ या बुर्जुग तथा महिला कोई एटीएम में पैसे निकालनें आती है फिर वह उनकी मदद करनें लग जाते है फिर वह आपके विश्वास दिखाकर एटीएम बदल लेते है फिर वह उस एटीएम से अलग –अलग क्षेत्र जैसे अम्बाला ,यमुनानगर, पानीपत इत्यादि से पैसे निकलवाते है । जिन आरोपियो नें दिनांक 27.05.2023 को पजांब नेशनल बैंक छप्पर यमुनानगर एटीएम से पीडित हरपाल वासी गांव भगवानपुर जिला यमुनानगर से एटीएम बदलकर एटीएम से 50 हजार रुपये निकलवाकर ठगी को अन्जाम दिया था जिसकी शिकायत पर थाना छप्पर यमुनानगर में मामला दर्ज किया गया है इसके अलावा 36500/- की राशि अम्बाला से एटीएम बदलनें की वारदातों का खुलासा किया है । इसके साथ ही एसीपी क्राईम नें बताया कि इन आरोपियो से उनके सह आरोपियो बारे तथा अन्य जानकारी हासिल की है जिन आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि एटीएम बूथो पर खडे किसी भी अन्जान व्यकित पर विश्वास ना करें ना ही किसी प्रकार से अपना एटीएम उन्हे पैसे निकलवानें हेतु दें अगर किसी प्रकार की सहायता लेनी है तो उस एटीएम बूथ पर सिक्यूरिटी गार्ड से मदद ले सकते है इसके अलावा अपनें जानकार उनसे ही मदद लें और किसी भी अन्य अनजान व्यकित की मदद ना लें ।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *