पंचकूला में एक जुआ पकड़ा जिसमें होता था , वॉकी टाकी का इस्तेमाल…VIDEO

0

पंचकूला में एक जुआ पकड़ा जिसमें होता था।। वॉकी टाकी का इस्तेमाल मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के साथ 10: 40 पर महेशपुर सेक्टर 21 पंचकूला में इंडियन पैलेस होटल के सामने एक खाली प्लाट में बनी झुगियों में एक शैड के नीचे चरखी से, ताश पत्तों से व चार्ट पर अंकित नंबरों पर पैसों को दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को काबू करके नाम पते पूछने पर अरुण उर्फ रिंकु पुत्र श्री राम मकान नंबर 204 सेक्टर 4 पंचकूला , विजय कुमार पुत्र राम नरेश निवासी मकान नंबर 1035 , गली नंबर 1 अलीपुर सेक्टर 4 पंचकूला , देवेंद्र पुत्र शिवराम मकान नंबर 380 आशियाना सेक्टर 20 पंचकूला , फूलन की पुत्र पेसमल निवासी मद्रासी कॉलोनी महेशपुर सेक्टर 21 , सुरज पुत्र कुल बहादुर निवासी मकान नंबर 582 सेक्टर 11 पंचकूला , कृष्ण पुत्र मक्खनलाल निवासी गांव देवी नगर सेक्टर 3 पंचकूला , शिवमंगल पुत्र महेश प्रताप निवासी झुग्गी गांव महेशपुर सेक्टर 21 पंचकूला , कामिल पुत्र रहीस अहमद निवासी गांव देवी नगर सेक्टर 3 पंचकूला , वीरू कुमार उत्तर लखनपाल सिंह निवासी मकान नंबर 86 गली नंबर 2 महेशपुर सेक्टर 21 पंचकूला बतलाया जिनके कब्जा दाव पर लगाई गई रकम अलग-अलग आरोपियों से कुल 26000 करेंसी नोट बरामद हुए , रिंकू के कब्जा से एक डायरी जिसमें जुआ खेलने वाले आरोपियों का हिसाब लिखा हुआ है व एक मोटरसाइकिल नंबर हर 03x- 6214 बरामद हुआ । जामा तलाशी लेने पर 7 आरोपियों से मोबाइल सेट मिले । मौका से एक चरखी जिसके चक्कर पर 1 से 14 तक अंक लिखे हैं , ताश पत्ते 7 बन्द डिब्बीयां व टेबल पर पड़े खुले ताश , दो वॉकी-टॉकी वायरलेस सैट , तीन कुर्सी लकड़ी , 26 पव्वे शराब देसी मार्का संतरा चण्डीगढ़ मेड , झुग्गियो के बाहर खड़ा एक आटो न HR -68B – 3441 , जिसके अंदर पानी की बोतल बीड़ी सिगरेट रखी है ऑटो मलिक मौका से भाग निकला । शेखर पुत्र रामानंद सिंह व अरुण उर्फ रिंकू पुत्र श्रीरामy जो इस जुआ घर को चलाते हैं । आरोपी शेखर उपरोक्त अभी पैसे लेकर मौका से भाग निकला । इस तरह से उपरोक्त आरोपियों ने पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेलकर धारा 13 3 67 G act का किया है । अरुण उर्फ रिंकू व शेखर ने जुआ घर पर अवैध रूप से शराब रखकर अपराध धारा 61 01 14 एक्साइज एक्ट वह संशोधित अधिनियम 2020 धारा 4 का किया है । उपरोक्त 9 आरोपियों व बरामदा माल मुकदमा आगामी कार्रवाई हेतु हवाले चौकी इंचार्ज एएसआई जगपाल सिंह के किया गया । अभियोग में कुल नामजद 9 आरोपी गिरफ्तार हैं तथा दो आरोपी जुआ संचालक शेखर व थ्री व्हीलर मलिक फरार हैं ।

 

 

video

 

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर