पंचकूला पुलिस नें आप्रेशन स्माइल के तहत बंधुआ मजदूरी में फंसे 10 महिलाएं, 4 बच्चो,7 पुरुषों सहित कुल 21 छुडवाकर उनके घर पहुंचाया
पंचकूला : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में गुमशुदा हुए बच्चों महिलाओं, व्यस्को को ढूंढने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है जिस टीम द्वारा जिला में गुमशुदा बच्चे, महिलाएं, व्यस्क, माता पिता से पिछडे हुए बच्चो, भीख मांगने वाले बच्चों तथा बधुवा मजदूरी में फंसे को ढूँढकर उनके परिजनों को मिलाया जा रहा है इसके अलावा भीख मांगने वाले बच्चों को ढूँढकर उनके परिवार जनों को मिलाकर पढ़ाई करवानें हेतु प्रेरित किया जा रहा है । इस अभियान के तहत थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मौली इंचार्ज पीएसआई विजय कुमार व एएसआई कप्तान सिंह द्वारा मौली क्षेत्र मे भट्ठा पर से बंधुआ मजदूरी में फसे 10 महिलाएं, 04 बच्चे तथा 7 पुरुषो को छुडवाकर उनके पैतृक गांव बरेली उत्तर प्रदेश भिजवाया गया ।
पुलिस चौकी मौली इंचार्ज पीएसआई विजय नें बताया कि सूचना मिली के मौली क्षेत्र में भट्टे पर मजदूरो को बंदक बनाकर जबरदस्ती पुरुष, महिलाओ तथा बच्चो से काम करवाया जा रहा है । जो भट्ठा मालिक मजदूरों पर जबरदस्ती करके धमकी देकर जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है । जिस बारे सूचना प्राप्त मिलते हुए मौका पर पीएसआई विजय कुमार , फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर, डॉक्टर, लेबर इंस्पेक्टर तथा नायब तहसीलदार बरवाला की टीम नें मौका पर पहुंचकर जबरदस्ती इन बंधुओं मजदूरी को छुड़वा कर उनके पैतृक गाँव बरेली उत्तर प्रदेश में भिजवाया गया