पंचकूला पुलिस और सीएम फ़्लाइंग और डॉक्टरों के जोइंट ऑपरेशन करके अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों पर मारी रेड।

0

पंचकूला पुलिस और सीएम फ़्लाइंग और डॉक्टरों के जोइंट ऑपरेशन करके अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों पर मारी रेड।

 

37 युवकों को अवैध रूप से चल रहे नशे मुक्ति केंद्र से छुड़वाया

 

पंचकूला के बरवाला और बतौर में मारी रेड।

 

 

पुलिस में एसएचओ चंडीमंदिर ललित कुमार व उनकी टीम, और बरवाला के चौकी से परवीन और संजीव।

 

सीएम फ़्लाइंग की टीम व डॉक्टर मोहित शर्मा, पीएचसी बरवाला, और अन्य लोग रेड में शामिल थे।

 

 

 

चार लोगों के ऊपर किया मामला दर्ज।

 

 

बतौर से 20 युवक बरवाला से 17 कुल मिलकर 37 युवक अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र से छुड़वाए।

 

 

पंचकूला का जनरल अस्पताल में वार्ड करवाया गया खाली जैसे ही दोनों नशा मुक्ति केंद्र में 30 से ज्यादा लोग मिले तो इन्हें एडमिट करने की बात होने लगी। जिसके लिए सेक्टर 6 का अस्पताल में ब्लॉक ए के चेस्ट और टीबी वार्ड को खाली करवाया गया। यहां पर 25 से ज्यादा बेड खाली करवाए गए सिर्फ पांच से 6 मरीज ही एडमिट है। वहां अस्पताल में स्टाफ और डॉक्टर उसको भी बता दिया गया है कि नशा मुक्त में रह रहे युवाओं को अस्पताल में एडमिट किया जा सकता है। जिसके लिए डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा गया था।

 

 

 

पहला पीड़ित ने बताया कि मैं 6 महीने से हूं और जी हम बोलते हैं कि हमारे दिल्ली में दो चम्मच चीनी कम है तो हमें मारते हैं हाथ में छोटा सा ब्रेड देकर पूरा दिन बाथरूम साफ करवाते हैं सीट साफ करवाते हैं सर नाइंसाफी हो रही है घरवालों की काउंसलिंग होती है एक महीने बाद बोलते हैं यह ठीक नहीं है अगर खुशी से बात नहीं करेंगे तो हमें डंडे मारेंगे और हमें शिफ्ट कर कर दो सर यहां से जैसा पीड़ित पीड़ित ने बताया

 

 

दूसरे पीड़ित ने बताया कि अंदर बंद रखते हैं। बेजती करते हैं मारते पीटते हैं। खाने के लिए हम चिल्लाते रहते हैं हमें खाने को भी नहीं दिया जाता और हमें यह कहा जाता है कि तुम्हारे बाप का घर तो नहीं है यहां पर टॉर्चर करते हैं घरवालों से बात भी नहीं करने देते इन इनको पैसों से मतलब है बंदा चाहे यहां पर मर जाए। मैंने कई बार हिम्मत कि बाहर किसी को यह बात बताओ लेकिन ये टॉर्चर करते हैं मारते पीटते हैं।

 

 

बाइट एसएचओ चंडीमंदिर ललित कुमार।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर