पंचकूला के सेक्टर 8 के शोरूम के बाहर से गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चुरा कर ले गए चोर
मौके पर सेक्टर 7 के एसएचओ हरी राम और एसीपी भी मौके पर पहुंचे
जीरकपुर के रहने वाले सकुलवन्त सिंह ने बताया कि वह पंचकूला के सेक्टर 12 में उनका बिजनेस है। और वह रोज शाम को सेक्टर 8 के जिम में जिम करने आते हैं
कुलवन्त सिंह जी ने बताया कि वह शाम 6:00 बजे जिम करने आए थे। और जैसे ही बाहर जिम से बाहर निकले 8:00 बजे तो देखा उनके गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी से बैग चोरी है।
सफेद रंग की डस्टर गाड़ी का पीछे वाला शीशा टूटा हुआ मिला। जिसका नंबर CH01BE 0204 है।
कुलवन्त सिंह जी ने बताया कि उनके बैग में उनके दो फोन और 10 से ₹15000 कैश और उनके जरूरी कागजात थे। हैरानी की बात यह है कि जिस गाड़ी का आरोपियों ने शीशा तोड़ा और वही चंद कदमों की दूरी पर पार्किंग वाला पार्किंग की पर्ची काट रहा था।।
जांच अधिकारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि हमें डायल 112 से सूचना मिली थी कि किसी की गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चुरा ले रहे हैं हम तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
बाइट सुरेंद्र पाल जांच अधिकारी।