पंचकूला के सेक्टर 20 से महिला की गन पॉइंट पर किडनैपिंग। गाड़ी सहित युवती को किडनैप कर ले गए। किडनैपर। पीछे पीछे पुलिस की गाड़ियां आगे किडनैपर। चलती गाड़ी से युवती को फेंक कर भाग गए किडनैपर।

0

पंचकूला के सेक्टर 20 से महिला की गन पॉइंट पर किडनैपिंग। गाड़ी सहित युवती को किडनैप कर ले गए। किडनैपर। पीछे पीछे पुलिस की गाड़ियां आगे किडनैपर। चलती गाड़ी से युवती को फेंक कर भाग गए किडनैपर।

 

पंचकुला अम्बाला कैथल के तीनों शहर के डीसीपी कर रहे थे। इस केस को मॉनिटर

 

पंचकूला के सेक्टर 20 से एक महिला को गन पॉइंट पर दो किडनैपर ने किया किडनैप।

 

जीरकपुर के धकोली के रहने वाले साउथ इंडियन परिवार के साथ रहती है। मेड नरगिस।

 

दिन के 2 बजे जब साउथ इंडियन परिवार में से मैथु जॉन अपनी नौकरानी नरगिस 22 साल की जो है। उसको लेकर सेक्टर 20 के एक निजी बैंक में काम से गया। जैसे ही गाड़ी से निकल कर बैंक में जाने लगा तभी अचानक दो युवको ने अंदर भेठी नौकरानी नरगिस को गाड़ी के अंदर धका दिया। और मैथु जॉन के साथ हाथपाई करके युवती को किडनैप करके फरार हो गए।

तभी मैथु जॉन ने डायल 112 को सूचना देकर पुलिस को सूचना दी। तभी एसएचओ सेक्टर 20 अरुण बिशनोई अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। और सभी टोल प्लाजा को अलर्ट किया गया। और अम्बाला की तरफ एक सुराग मिला। तभी पुलिस को पीछा आते डर से देख किडनैपरों ने युवती को अम्बाला के बलदेव नगर के पास चलती गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए।

पुलिस ने युवती को रिकवर किया। और पीछे पीछे पुलिस को आते देख किडनैपरों ने कैथल के साथ गांव कियोड गांव में गाड़ी खड़ी करके खेतो की तरफ भाग गए।

 

किडनैपिंग हुई नरगिस ने बताया कि मुझे किडनैप करने के बाद किडनैपरों ने मेरे मुंह को चूनी से बाध दिया था। और धमकी दी कि ज्यादा चिलाने की कोशिश की तो गोली मार देंगे।

जांच अधिकारी रविंदर सिंह और सेक्टर 20 के एसएचओ अरुण बिशनोई ने बताया कि युवती नरगिस का मेडिकल करवाकर 164 के बयान दर्ज करवाए जायेगे। और हमने मामला दर्ज कर लिया है।

 

किडनपरो को पकड़ने के लिए पंचकूला पुलिस की 6 गाड़ियां किडनैपरों के पीछे थी। जिन गाड़िया को देखकर किडनपर डर के माड़े युवती और गाड़ी को छोड़ गए। और किडनपरो ने कैथल के पास एक नाके को भी टक्कर मारी। जिस से कैथल पुलिस की गाड़ियां भी किडनपरो के पीछे लग गयी।

इस किडनैपिंग केस में पंचकूला अम्बाला और कैथल के डीसीपी खुद लाइनअप कर रहे थे। और इस केस की एक एक खबर ले रहे थे।

बाइट सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन एसएचओ अरुण बिशनोई।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *