पंचकूला के सभी नाइट्स क्लब में लाइव रेड।
पंचकूला के सभी नाइट्स क्लब में लाइव रेड।
पंचकूला के डीसीपी विनय प्रताप और एसीपी सुरिंदर सिंह हैडक्वाटर खुद रेड पर थे। शहर के सभी एसएचओ खुद रेड पर थे। किसी क्लब के मालिक ने कभी किसी मंत्री से बात करने को कहा कभी किसी पर किसी क्लब के मालिक की एक न चली
एसीपी हेड क्वार्टर सुरिंदर सिंह ने दो क्लब में चल रहे 2 बजे डीजे पार्टी पर तेज डीजे चलाने पर दबंग स्टाइल से कहा कि अगली बार जे मुझे आपका लेट नाईट तक डीजे बजता दिखा में कॉलर से पकड़कर थाने ले जाऊंगा व्वो न आपको अच्छा लगेगा न ही मुझे
पंचकूला के सेक्टर 5 के एस लांच क्लब में 14 हुके बरामद किए गए। व क्लब का मैनेजर प्रदीप कुमार को किया गिरफ्तार
पंचकूला की सड़को से जिस रास्ते से ये पुलिस का काफिला निकला सभी लोग हेरॉन थे। इतनी रात को इतनी साड़ी पुलिस की गाड़ियां कहा जा रही है। पर जैसे जैसे लेट नाईट चल रही पार्टी पर ये काफिला रेड पर निकला था। पहला काफिला पंचकूला के डीसीपी उसके बाद एसीपी हेड क्वार्टर उसके बाद शहर के तमाम एसएचओ और चौन्की इंचार्ज उसके बाद दो बसो पर सवार पुलिस के जवान।
पंचकूला के सभी क्लब में रेड की गई। 2 बजे डीजे तेज आवाज में चल रही पार्टी को लेकर सेक्टर 5 में दे स्विस लॉन्च और रोजाना क्लब के मैनेजर को एसीपी हेड क्वार्टर सुरेंद्र सिंह ने एक चेतावनी दी कि जे अगली बार तेज आवाज में डीजे इतनी रात को चलता मिला। फिर में आपके गले से पकड़कर थाने ले जाऊंगा वो आपको अच्छा नही लगेगा। इन्ही दोनों क्लब के सामने ही पंचकूला का सामान्य हॉस्पिटल भी है। वहा तक डीजे की आवाज भी जाती है
हेरत की बात ये रही कि रेड के दौरान अलग अलग क्लब के मालिक कभी किसी मंत्री कभी किसी एमएलए कभी किसी बीजेपी के लोगों से फोन पर बात करवाने को बोलते रहे पर किसी क्लब मालिक की एक न चली।
वही देर रात 3 बजे जब सेक्टर 5 के एस लॉन्च में रेड की गई। वहां से 14 हुके मिले। व क्लब के मैनेजर प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया। सभी हुको को पुलिस ने अपने कब्जो में लेलिया। और अगली करवाई शुरू कर दी है।
बाइट एसीपी हेडक्वार्टर सुरेंद्र सिंह।