पंचकूला के एसीपी सुरेंदर कुमार ने चलाया ऑपरेशन। आप्रेशन आक्रमण के दौरान अवैध हुक्का बार सचालक सहित 20 गिरफ्तार

0

 

पंचकूला के एसीपी सुरेंदर कुमार ने चलाया ऑपरेशन। आप्रेशन आक्रमण के दौरान अवैध हुक्का बार सचालक सहित 20 गिरफ्तार

 

 

पंचकूला के एसीपी सुरेंद्र कुमार जो आप्रेशन आक्रमण सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक चलाया गया । जिस आप्रेशन आक्रमण के तहत पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अलग अलग स्थानों पर छापामारी हेतु 37 पुलिस टीम तैनात की गई । जिन टीमों द्वारा अलग अलग मामलों में सलिप्त 20 आरोपियो को काबू किया गया । पुलिस की अलग अलग टीमों नें 13 अलग अलग स्थानों जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 मामलें दर्ज करके 13 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया इसके साथ 3 आरोपियो को अवैध शराब की तस्करी में काबू किया गया इसके साथ साथ 1 पीओ आरोपी तथा 1 अवैध हुक्का बार चलाने वालें सचालक को गिरफ्तार किया गया । पुलिस नें आप्रेशन आक्रमण के तहत मोब क्लब बार पर छापामारी करते हुए मौका से अवैध धारा 144 की उल्लंघना करते हुए 4 हुक्का बरामद करके सचालंक के खिलाफ धारा 188/269/270 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी सचांलक विक्रम वासी सेक्टर 44 -ए चंडीगढ को गिरफ्तार किया गया ।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर