पंचकूला की रहने वाली सेजल गुप्ता ने किया पंचकूला का नाम रोशन मिस इंटरनेशनल इंडिया में 2023 में आई फर्स्ट रनर अप
13 साल की सेजल गुप्ता ने राजस्थान के जयपुर में हुए एक मिस इंटरनेशनल इंडिया में सेजल गुप्ता ने फर्स्ट आई है।
सेजल गुप्ता के माता-पिता ने बताया कि सेजल के स्कूल वालों ने काफी सपोर्ट किया है। और सेजल ने अभी तक करीब 7 फिल्मों में काम किया है। और अभी तीन फिल्में और नहीं आ रही हैं। सेजल ने बॉलिवुड के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम भी किया है।
सेजल गुप्ता ने अभी तक मिशन मंगल, पेशावर, ब्रोकन टू और आने वाली फिल्म है। सेजल गुप्ता ने उर्मिला माडेकर के साथ भी काम किया है। और आने वाली फिल्म जो तेरा है वह मेरा है। मे परेश रावल के साथ भी काम करती नजर आएगी। और मूवी सुखी में शिल्पा शेट्टी के साथ भी काम करती नजर आएंगी।
सेजल गुप्ता ने बताया कि पहले यह ऑडिशन जनवरी में हुआ था। जिसमें करीब 2000 से 3000 पार्टिसिपेट ने भाग लिया था। जिनमें से सिर्फ 35 युवतियां सिलेक्ट हुई थी। उसके बाद दूसरे राउंड में 18 युवतियां सिलेक्ट हुई। उसके बाद 9 और उसके बाद 6 में फाइनल राउंड किया गया। जिसमें सेजर गुप्ता फर्स्ट रनर अप आई।
आज सेजल गुप्ता बाय एयर से जयपुर से सीधा चंडीगढ़ पहुंची और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सीधा पंचकूला में सेक्टर 16 में आई जिसका शहर वासियों ने जमकर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। और परिवार ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया।