नूपुर-आयरा की हुई कोर्ट मैरिज ,पहले वेडिंग वीडियो में इस अंदाज में दिखे Aamir Khan
आमिर खान की लाड़ली आइरा खान का जिंदगी का आज बेहद बड़ा पल है। आइरा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ आज शादी रचा ली है। 3 जनवरी को इन दोनों की शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार दिनभर गर्म रहा।
इस बीच सोशल मीडिया पर नूपुर शिखरे और आइरा खान की शादी का पहला वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो आइरा और नूपुर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए नजर आ रहे हैं।
लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अब आइरा खान और नूपुर शिखरे ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है। मुंबई के ताज लैंड्स एंड में नूपुर शिखरे और आइरा खान की शादी हुई है। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो बॉलीवुड नाउ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आइरा खान और नूपुर शिखरे अपनी शादी के लिए कोर्ट मैरिज के कागजातों पर साइन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दुल्हन के लिबास में आइरा खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि जिम आउटफिट में उनके दूल्हे राजा यानी नूपुर शिखरे बेहद अलग दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में इन दोनों की शादी को अटेंड करने वाले मेहमान भी काफी भारी तादाद में नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि नूपुर शिखरे और आइरा खान की शादी का ये पहला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आमिर खान अपनी दोनों एक्स पत्नी रीना दत्त और किरण राव के साथ नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि आइरा खान रीना और आमिर की बेटी हैं। ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि आमिर ने अपनी बेटी को दोनों एक्स वाइफ के साथ मिलकर आशीर्वाद दिया है। बता दें कि शादी के बाद 13 तारीख को आइरा खान और नूपुर शिखरे का ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन मुंबई में रखा जा सकता है।
https://www.instagram.com/reel/C1pG0rYNB1J/?utm_source=ig_web_copy_link