नीतीश कुमार ने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से की मुलाकात, विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर विपक्षी दल एकजुट होने की कवायद कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस बैठक में बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने से लेकर एक-एक राज्य में किस तर्ज पर तैयारी करनी है, इसे लेकर चर्चा की गई. बैठक में तय हुआ कि इसको लेकर विपक्षी दलों की जल्द ही एक बैठक होगी. बैठक की तिथि और स्थान की घोषणा 1-2 दिनों के भीतर की जाएगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बैठक को लेकर कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और हमने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की है. इसमें देश को एक नई दिशा देने की प्रकिया को आगे बढ़ाया गया है.’
वहीं नीतीश कुमार की खड़गे और राहुल के साथ बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक की तिथि और स्थान के बारे में एक-दो दिन में फैसला होगा. इस बैठक में कई राजनीतिक पार्टियां हिस्सा लेंगी.
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar meets Congress national president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi at Congress chief Kharge's residence.
(Source: AICC) pic.twitter.com/IERTSQMItm
— ANI (@ANI) May 22, 2023