निगम को गमाडा और पुलिस से मिला ढाई करोड़ का टैक्स

0

आज प्रॉपर्टी टैक्स भरने का आखिरी मौका, बाद में जुर्माने के साथ भरना होगा टैक्स

मोहाली। वीआईपी सिटी में इस साल लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स भरने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके चलते नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के लक्ष्य 22 करोड़ को पार करते हुए करीब नौ करोड़ रुपये अधिक जुटा लिए हैं। वहीं वीरवार को रामनवमी की छुट्टी होने के बावजूद निगम के दफ्तर में प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए चार काउंटर खुले रहे। लोगों ने इन काउंटरों पर जाकर बनता प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया। विभाग ने वीरवार को छुट्टी होने के बावजूद करीब सात लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया।

इस बार प्रॉपर्टी टैक्स लक्ष्य से अधिक वसूले जाने के पीछे कारण यह है कि निगम ने लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से भी टैक्स भरने की सुविधा दी। इसके अलावा अन्य ऑनलाइन विकल्प पहले की तरह चल रहे हैं। वहीं निगम ने कहा था कि जो व्यक्ति साल 2022-23 का टैक्स 30 सितंबर से पहले भरेगा, उसे 10 फीसदी छूट दी जाएगी।

इसका भी लोगों ने फायदा उठाया था। इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत के मौके नगर निगम आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था क्योंकि गमाडा समेत कई विभागों पर अभी तक करोड़ों रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। वहीं वित्तीय वर्ष खत्म होने तक डीसी दफ्तर के करीब 40 लाख रुपये को गमाडा ने 1.70 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स छोड़कर पुलिस विभाग ने 77 लाख और भर दिया है।

8750975975 पर मैसेज करके भर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम की रणनीति यह है कि लोग आसानी और जल्द से जल्द प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान कर दें। इसके लिए अब व्हाट्सएप की सुविधा शुरू की गई है। व्हाट्सएप पर प्रॉपर्टी टैक्स जाने के लिए लोगों को मोबाइल नंबर 87509-75975 पर मैसेज करना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे लोग आसानी से अपना टैक्स भर पाएंगे लेकिन इसके लिए मोबाइल नंबर का पंजीकरण निगम में होना जरूरी है। इसके अलावा वेबसाइट पर भी यह सुविधा मिलेगी। वहीं कैश, चेक और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भी प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान किया जा सकता है। डिमांड ड्राफ्ट और चेक आदि की सुविधा नगर निगम भवन के पास से हासिल की जा सकती है। वहीं सेक्टर 68 स्थित नगर निगम भवन में जाकर प्रॉपर्टी टैक्स भरा जा सकता है।

तहसील दफ्तर में छुट्टी वाले दिन हुई 237 रजिस्ट्रियां

वीरवार को रामनवमी की छुट्टी होने के बावजूद तहसील दफ्तर में काम हुआ। इस दिन मोहाली तहसील में 250 रजिस्ट्रियां बुक हुई थी। इसमें से 237 लोग रजिस्ट्री करवाने पहुंचे। पंजाब सरकार की ओर से रजिस्ट्री करवाने में दी गई दो प्रतिशत की छूट के चलते लोगों की भीड़ लग रही है। इस कारण लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब सभी अप्वाइंटमेंट हो चुकी है और लोगों को नई अप्वाइंटमेंट नहीं मिली रही है। लोगों की मांग है कि इसके समय को बढ़ाया जाना चाहिए।

एक नजर में जाने कितना देना होगा प्रॉपर्टी टैक्स

अगर आपका 100 गज का तीन मंजिला घर है तो आपको 5.51 प्रति वर्ग गज के हिसाब से करीब 1500 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स देना होगा। वहीं अगर आपके पास कोई 1000 फुट का कोई तीन मंजिला शोरूम है तो आपको 6.61 प्रति वर्ग फुट के हिसाब से करीब 22 हजार रुपये प्रॉपर्टी टैक्स भरना होगा। इसके अलावा अगर शोरूम किराए पर दिया है तो 6.61 प्रति वर्ग फुट के हिसाब के बजाय किराए पर साई सात प्रतिशत के हिसाब से प्रॉपर्टी टैक्स भरना होगा। कोट्स

इस बार नगर निगम की ओर से शहर में से प्रॉपर्टी टैक्स का लक्ष्य पार करके इस बार करीब 31 करोड़ रुपये हासिल कर लिए हैं। शुक्रवार को बिना जुर्माने के लोग टैक्स भर सकेंगे। इसके बाद जुर्माना लगेगा। लोगों को इसका फायदा उठाना चाहिए। -नवजीत कौर पीसीएस, नगर निगम कमिश्नर

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *