नव वर्ष को लेकर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में सुंदर कांड पाठ

0

रागा न्यूज़ चंडीगढ़, 31 दिसंबर।नव वर्ष के मंगलमय और स्वागत को लेकर आज यहां सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया।

मंदिर परिसर में नव वर्ष की पूर्व संधिया पर सोमवार सायं आयोजित किये गए इस पाठ के दौरान बड़ी संख्या में सेक्टर वासियों ने पहुंच कर हाज़री भरी और प्रभु हनुमान जी का गुणगान किया। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 के अध्यक्ष जतिंदर भाटिया ने जताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर सभा की ओर से मंदिर परिसर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। उन्हने बताया कि श्री राम आराध्य फाउंडेशन और श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 की ओर आयोजित किये गए सुंदर कांड पाठ के दौरान बीते वर्ष के शुक्राना और आने वाले नव वर्ष के स्वागत और मंगल कामना के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी पर भारी पर रही पश्च्मि सभ्यता को लेकर युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से रूबरू करवा कर देश की संस्कृति से जोड़ने को लेकर हर वर्ष उनकी सभा की ओर से नव वर्ष के अवसर पर यह प्रयास किया जाता है। मंदिर परिसर में सुंदर कांड पाठ के उपरांत सभी प्रभु भक्तों ने एक दूसरे को आने वाले नव वर्ष की शुभ कामनाये दी और सभी के स्वथ्य जीवन को लेकर प्रभु के आगे पूजा अर्चना की। इस मौके पर श्री राम आराध्य फाउंडेशन के ओर से शुशील सोवत, रविंद्र मदान, संजीव शर्मा राकेश गुप्ता,महिपाल, राजेश बसिन, संदीप गोयल, उपेंद्र सेठ और संजय गुप्ता सहित अन्य मेंबर भी उपस्थित थे।

सुंदर कांड पाठ के समापन के बाद प्रभु भक्तों में दूध, गाजर का हलवा और लड्डू प्रसाद बांटा गया और आने वाले वर्ष 2023 के दौरान विश्व शांति और सभी के लिए मंगल कामना की अरदास की गई। श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 के प्रधान जतिंदर भाटिया की ओर से सभी के लिए सुख शांति और समृद्धि के लिए की शुभ कामना की गई।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर