नवजात बच्ची को डंपिंग ग्राउंड में फेंक लगा दी आग, पुलिस ने अधजली लाश की बरामद

डंपिंग ग्रांउड में बच्ची के शव को जलते हुए देखा तो गारबेज कलेक्टर ने पुलिस को दी सूचना
मोहाली – मटौर के डंपिंग ग्राउंड में एक नवजात बच्ची का अधजला शव मिला। जानकारी के अनुसार किसी ने नवजात बच्ची को मटौर के डंपिंग ग्रांउड में फेंका और फिर उसे आग लगा दी। जैसे कोई व्यक्ति बच्ची को आग लगा कर वहां से निकला तो वहां पर कचरा डालने आए एक गारबेज कलेक्टर ने बच्ची के शव को जलते हुए देखा तो उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पार्टी कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई और बच्ची के अधजले शव को अपने कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल फेज-6 की मॉर्चरी में पहुंचाया। वहां पर बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। एसएअचो मटौर गब्बर सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अस्पतालों तथा दाइयों से की जा रही है पूछताछ
पुलिस की तरफ से इस बच्ची के बारे में पता लगाने के लिए आस-पास के एरिया के छोटे- बड़े प्राइवेट अस्पतालों तथा घरों में बच्चों की डिलीवरी करवाने वाली दाइयों से भी पूछताछ की जा रही है और पिछले दिनों में वहां पर अगर T किसी बच्ची का जन्म हुआ है तो उसकी डिटेल निकाली जा रही है। डिटेल निकाल कर पुलिस कर्मियों द्वारा उनके माता-पिता से बात की जाएगी और इसमें कोई मिसिंग पाया जाता है तो उस एंगल से पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाएगी।
आस-पास एरिया के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस मटौर पुलिस की तरफ से आस-पास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्ची को यहां पर फेंकने वाले का कोई क्लू हाथ लग सके। पुलिस की तरफ से जहां मटौर मेन बाजार के एरिया की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं सेक्टर-71 से आने वाली मुख्य रोड पर लोगों के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रह है।