नगर परिषद अध्यक्ष अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में नाकाम : इंजी. नवजोत सिंह
जीरकपुर । कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में गए वार्ड नंबर 26 के पार्षद इंजीनियर नवजोत सिंह ने जीरकपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पर बडे आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष अपने फर्ज के प्रति गंभीर नहीं है और अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम रहे है। उन्होंने कहा कि शहर के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है और वार्ड के पार्षदों के प्रति अपना रोष प्रकट कर रहे है। उन्होंने कहा कि बीते दिन हुई बारिश के कारण सड़कों पर बडे बडे गड्ढे बन गए है, जोकि हादसों को न्योता दे रहे है लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। नवजोत सिंह ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष ने पिछले चार महीने से सदन की कोई मीटिंग नहीं बुलाई और पिछले मीटिंग 12 दिसंबर 2022 को बुलाई गई थी।
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष इस बार 2023-24 के वार्षिक बजट की मीटिंग बुलाना भी भूल गए, जो उनका शहर के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जीरकपुर पंजाब का सबसे विकसित शहर होने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। शहर में इस समय कोई नया विकास कार्य शुरु होना तो दूर, परिषद सड़कों पर बने खड्डे भरने के भी समर्थ नहीं दिखाई दे रही। नगर परिषद अध्यक्ष की इस गैर ज़िम्मेदारी के कारण ही कांग्रेस के 12 पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा द्वारा सदन के पहली मीटिंग में ही सभी पार्षदों को विकास कार्यों में साथ देने की बात कही गई थी।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष खुद तो चंडीगढ़ रहता है, इसलिए उसे शहर की समस्याएं दिखाई नहीं देती। शहर के विकास कार्यों और हलका विधायक की आगे बढ़ने की सोच के कारण ही उन्होंने आम आदमी पार्टी में जाने का फैंसला किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नगर परिषद अध्यक्ष का यही रवैया रहा, तो वह जल्द ही बाकी पार्षदों को साथ लेकर अध्यक्ष को पद से उतारने पर भी विचार कर सकते है।