नगर निगम ने ट्रकों को हटा कर खाली जमीन से हटाया अतिक्रमण

0

मनीमाजरा।नगर निगम के अतिक्रमण हटाओं दस्ते की टीम ने एक अभियान चलाकर मनसा देवी पर बनीजामा मस्जिद के सामने की जमीन से नगर निगम की अतिक्रमण ‌विंग की टीम ने ज्वाइंटकमिश्नर के निर्देश पर यहां से सारे ट्रकों और डंप गाड़ियों को उठाकर इस जमीन को खालीकरवाया। इस टीम में अतिक्रमण हटाओ विंग के इंचार्ज डीपी सिंह, अवतार सिंह गोगिया, औरएरिया इंस्पेक्टर वेदप्रकाश गौतम शामिल थे।इस जगह को तारकंडा लगा कर करने पर कवरएक बार फिर नगर निगम की टीम ने यहां पर खड़े अवैध ट्रकों को हटाकर जगह को खाली तोकरवा दिया है। लेकिन अगर जल्द नगर निगम ने इस जगह पर तारकंड़ा आदि लगा कर कवर करकेअपने कब्जे में न लिया तो यहां पर यही ट्रक खड़े होना शुरू हो जाएंगे। क्योंकि इससे पहले भीकई बाद एक बार तो एरिया पार्षद दर्शना रानी के कहने पर यहां से यह ट्रक हटाए गए थे,लेकिन जमीन खाली करवाने के बाद इस जगह को फिर नगर निगम द्वारा लावारिस छोड़ देने केबाद भी यहां ट्रक वाले अपना कब्जा करके ट्रकों को यहीं खड़ा कर देते है। इस लिए जल्द सेजल्द रोड़ विंग, इंजीनियर विंग को इस जगह को अपने कब्जे में लेकर चारों तरफ से कवर करलेना चाहिए।पार्षद और व्यापारियों की मांग यहां बनाया जाए पार्किंग स्थलवहीं एरिया की पार्षद दर्शना रानी और यहां के स्थानीय व्यापारी इस खाली जमीन परपार्किंग स्थल बनाने की मांग कर रहे है। ताकि जो ओल्ड रोपड़ रोड के दुकानदार और अन्यलोग अपने वाहन सड़क के दोनों तरफ खड़े करते है। वह अपने वाहन यहां पर पार्किंग बन जाने केबाद खड़े कर सकते है। इससे मनीमाजरा की सड़कों पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।हिमाचल की ट्रैक्सियां भी यहीं होते है खड़ीयहीं इस खाली जमीन पर और इसके सामने दर्शनीबाग के ‌पीछे जामा मस्जिद के सामने पड़ीखाली जमीन पर पिछले काफी समय से हिमाचल के अलग अलग शहरों के आने वाली छोटी से लेकरबड़ी टैक्सी गाड़ियां यहां आकर खड़ी होते है। जिनकी संख्या सैकड़ों में है। ऑल मनीमाजरावेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना का कहना इस जगह पर पेड पाक्रिंग स्थल बनजाने से सभी गाड़ियों को यहां पर खड़ा किया जा सकता है।कोटजगह खाली करवा दी गई है अतिक्रमण दस्ते को भी रिपोर्ट बनाकर देने को कहा गया है।अगर यहां इस तरह से कोई टैक्सी गाड़ियां खड़ी होती है उसको भी सर्वे करवाया जाएगा। इसके साथ अगर यहां पर पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है तो ‌कमिश्नर मैडम की नोटिस मेंलाकर उस पर प्रोपोजल बनाया जाएगा।। नहीं तो जल्द इस जगह के चारों तरफ से कवर कियाज

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर