नगर निगम के सब ऑफिस में बिना परमिशन लगाया मेडिकल शिविर

– सेक्शन ऑफिसर ने परमिशन न होने पर हटवाया शिविर
रागा न्यूज़, चंडीगढ़।
नगर निगम के मनीमाजरा स्थित सब ऑफिस में शुक्रवार दोपहर बाद पंचकूला के प्राईवेट
अस्पताल ने मेडिकल का शिविर लगा लिया। जबकि इस अस्पताल प्रशासन ने इस शिविर को
लगाने की परमिशन नगर निगम से नहीं ली थी। यह मेडिकल शिविर भी नगर निगम की इमारत
के अंदर बरामदे में लगाया गया था। वहीं नगर निगम के सेक्शन ऑफिसर जगदीप शेरावत ने बिना
न होने पर इस शिविर वहां हटवा दिया। एसओ जगदीप शेरावत ने बताया कि जब उन्होंने जब
यह कैंप में मौजूद डाक्टरों की टीम से पूछा तो वह पहले परमिशन होने की बात कहने लगे,
उन्होंने यह तक झूठा बोलते हुए कहा कि उन्होंने एक एडिशनल कमिश्नर से परमिशन ले रखी है।
जबकि इस जिस एडिशनल कमिश्नर का नाम उन्होंने लिया था, वह तो अब नगर निगम में कोई
कार्यभार नही देख रहे है। जिसके चलते उन्होंने फिर इस शिविर को यहां से हटवा दिया था।
जोकि बिना परमिशन लिए गलत तरीके से लगाया गया था।