धुरकोट गांव में छापेमारी मोगा जिले के धुरकोट गांव में एनआईए की छापेमारी
मोगा, 1 अगस्त
मोगा जिले के निहाल सिंह वाला के गांव धूरकोट में आज तड़के एनआईए ने छापेमारी की. मिली जानकारी के मुताबिक जसविंदर सिंह के घर पर एनआईए ने छापेमारी की. जसविंदर सिंह का परिवार कई सालों से इसी गांव में रह रहा है. एक लंबे समय। खबर लिखे जाने तक एनआईए की छापेमारी जारी थी. गौरतलब है कि इससे पहले एनआईए ने निहाल सिंह के नजदीकी गांव मानूंके गिल में भी छापेमारी की थी.
छापेमारी की गई जहां टीम ने हरप्रीत शर्मा उर्फ किंग के घर की तलाशी ली. जिसके बाद एनआईए टीम के सदस्य आतंकी अर्श दल्ला के घर भी गए. जिसके बाद टीम मोगा के गांधी रोड स्थित एक घर में जांच के लिए पहुंची. लेकिन यहां से भी टीम को कुछ हासिल नहीं हुआ.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now