धार्मिक स्थल पर माथा टेककर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ हादसा, चार लोगों की मौत, करीब एक दर्जन घायल।
धार्मिक स्थल पर माथा टेककर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ हादसा, चार लोगों की मौत, करीब एक दर्जन घायल।
लखनऊ, 18 दिसंबर,
उत्तर प्रदेश के उरई में लोडर वाहन से तीर्थ स्थल से दर्शन कर लौट रहे एक ही गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ बड़ा हादसा हो गया. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लोडर पलट गया। गाँव के एक शिक्षक के छोटे बच्चे, पत्नी, माँ और छात्र की मृत्यु हो गई। इस हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद चालक डंपर लेकर भाग गया। डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहाना निवासी कोचिंग शिक्षक लालू उर्फ दुर्वासा यादव अपने छात्रों के साथ मध्य प्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा माता के दर्शन करने गए थे। लोडर में गांव के कुछ महिला-पुरुष भी सवार थे।रविवार की देर रात करीब 1.45 बजे जब वे शहर कोतवाली क्षेत्र के कठेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे डंपर ने उनके लोडर में जोरदार टक्कर मार दी। पीछे। । इससे लोडर पलट गया।लोडर में बैठे सभी दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही चारों की मौत हो गई।