धरने पर बैठे पहलवानों से आज मिलेंगे CM केजरीवाल, खेल मंत्री पर आतिशी के बयान से मचा बवाल
भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को दो FIR दर्ज की हैं। कनॉट प्लेस पुलिस थाने में पहली FIR नाबालिग पहलवान की शिकायत पर दर्ज की गई है जिसमें पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है। वहीं दूसरी FIR 6 महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज की गई है। बृज भूषण के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद पहलवानों ने इसे इंसाफ की लड़ाई में पहली जीत बताया है लेकिन पहलवानों ने साफ कर दिया है कि उनका धरना जारी रहेगा। उनकी मांग है कि बृजभूषण सिंह को तुरंत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाया जाए।
इस बीच पहलवानों के धरने में नेताओं की सियासी परिक्रमा जारी है। नेता पहलवानों के मंच से जमकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी धरने में शामिल होंगे। ऐसे में आशंका ये भी जताई जा रही है कि कहीं पहलवानों की इंसाफ की लड़ाई सियासत की भेंट ना चढ़ जा
AAP सरकार की मंत्री आतिशी के बयान पर बवाल
इससे पहले दिल्ली सरकार के दो मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज पहले ही पहलवानों से मुलाकात कर चुके हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आप सरकार की मंत्री आतिशी ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मौत की कामना की है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आतिशी ने जो बोला है उसमें उनकी मानसिक बीमारी दिखती है। राजनीतिक घृणा में उन्होंने खेल मंत्री के मर जाने की बात कही है। आतिशी ने इसके अलावा खेल मंत्री पर आरोपी लगाते हुए कहा कि उनके राज में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं