धरना प्रदर्शन सूचना
धरना प्रदर्शन सूचना
ढकोली निवासी देवियों एवं सज्जनों,
जैसा कि आप सभी को मालूम है कि हम ढकोली पीरमुछल्ला संघर्ष समिति तथा यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर के नीचे लगातार इस क्षेत्र की समस्याओं के बारे में राजनेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन कुछ पार्षदों तथा नगर परिषद् के अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही। अब तंग होकर सब्जी मंडी तथा गुरुद्वारा बाउली साहिब के सामने रोड़ पर बनाए गए गार्बेज डंपिंग ग्राउंड को रिहायशी इलाकों से दूर शिफ्ट करवाने तथा ढकोली की समस्याओं को हल करवाने के उद्देश्य से आगामी *रविवार 21 जुलाई को सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तकरेलवे फाटक से आगे सब्जी मण्डी के सामने*
सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इन गार्बेज डंपिंग ग्राउंड के कारण बरसात के समय गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है, इसलिए अपने हितों की लड़ाई के लिए रविवार को सुबह 10 बजे धरना स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का कष्ट करें जी तथा इस सन्देश को भी अधिक से अधिक ग्रुप में शेयर करके पुण्य के भागी बनें जी। आपसे सहयोग की उम्मीद में।
आपका साथी
के. आर शर्मा
अध्यक्ष
यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन
ढकोली
ढकोली पीरमुछल्ला संघर्ष समिति
