द ग्रेट इंडियन कपिल शो: नए शो में पुरानी ‘गुत्थी’, इस बार किस रंग में दिखे कपिल के साथ सुनील ग्रोवर
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के नए शो से ज्यादा सुनील ग्रोवर के साथ उनकी नई दोस्ती की चर्चा हो रही है. सुनील ने कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में भी एंट्री की है। शो के पहले एपिसोड में सुनील को ‘गिफ्ट बॉक्स’ में बैठे ‘गुथी’ के रूप में मंच पर पेश किया गया था। इस बार ‘गुत्थी’ का नाम बदलकर डफली कर दिया गया. सुनील ग्रोवर की ‘डफली’ गुथी का 3.0 वर्जन है। इससे पहले भी गुत्थी को छुटकी के रूप में दर्शकों के सामने पेश किया गया था। उनके आने से कपिल का शो थोड़ा मजेदार हो गया है. सिर्फ ‘डफली’ ही नहीं, सुनील ग्रोवर इस शो में कई अन्य किरदारों में भी नजर आएंगे।
सुनील की गैरमौजूदगी में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी कपिल के शो में महिला किरदार निभा चुके हैं. एक महिला का किरदार निभाते समय अपनी आवाज़ से लेकर अपनी बॉडी लैंग्वेज तक, सुनील खुद को एक महिला के रूप में दिखाने की हर कोशिश करते हैं। यही वजह है कि उनकी एंट्री ने कपिल के शो को नया टच दे दिया है.
Sunil grover entry in show 😍
Audience reaction is fire ❤🔥
Kappu + Sunil = 💘🥺#TheGreatIndianKapilShow #KapilSharma pic.twitter.com/3ZQQIJqQZG
— RCB कट्टर FAN (@AjjuJi95822) April 1, 2024
नाम नया, अंदाज पुराना
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल और सुनील ग्रोवर दोनों ने एक दूसरे की लड़ाई को लेकर खूब कॉमेडी की. दर्शकों के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया था क्योंकि दोनों ने पहले कभी अपनी दोस्ती या प्रतिद्वंद्विता के बारे में खुलकर बात नहीं की थी। हालांकि सुनील ग्रोवर कपिल के शो में ताजगी लेकर आए हैं, लेकिन दर्शक उनका ये रूप पहले भी देख चुके हैं। गुत्थी बनकर मेहमानों से फ्लर्ट करने वाले सुनील ने अब डफली बनकर इस फ्लर्ट को कायम रखा है. लेकिन इस एक प्रकरण पर उन्हें आंकना उचित नहीं होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में सुनील ग्रोवर, कपिल के साथ क्या नया कारनामा लेकर आते हैं।