दो भाइयों की मौत तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

मक्खू, 22 अगस्त
फिरोजपुर में एक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. यह घटना मक्खू कस्बे में स्थित पक्षी अभ्यारण्य के पास की है. जहां उनकी बाइक को तेज रफ्तार मिनी बस ने टक्कर मार दी। जिससे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मंड इंदरपुर (कपूरथला) की रहने वाली सोमा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भाई गुरमेज सिंह के साथ बाइक पर जा रही थी, तभी उसका पति मंगल सिंह (40) और दूसरी बाइक पर जेठ किशन सिंह (42) सवार थे। दोनों किसी निजी काम से हरिके पत्तन से घर लौट रहे थे।जैसे ही वे जालंधर रोड पर बर्ड सैंक्चुअरी के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार मिनी बस ने उनके पति और जेठ की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मंगल सिंह और किशन सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद मिनी बस चालक वहां से भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम.