दोपहिया पेट्रोल वाहन की बिक्री पर प्रशासन द्वारा लगाई रोक के मुद्दे पर व्यापारी मिले संजय टंडन से

0

 

 

– इस मामले में जनता की राय लेना भी जरुरी: संजय टंडन

 

रागा न्यूज़, चंडीगढ़। आटोमोबाईल ऐसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता संजय टंडन से मिला और उनसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रोत्साहित करने की आड़ में दोपहिया पेट्रोल वाहन की बिक्री पर प्रशासन द्वारा लगाई रोक के मुद्दे से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों – राम कुमार गर्ग, बलविंदर सिंह, साहिल महन, नीतिन गुप्ता और रंजीव दाहुजा ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन का फैसला बिल्कुल गलत है जिस पर पुर्नविचार किया जाना चाहिये। उनके अनुसार प्र्यायवरण की दृष्टि से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का वे भी समर्थन करते हैं परन्तु दोपहिया पेट्रोल वाहनों की बिक्री पर एकदम रोक लगाने का कोई औचित्य नहीं हैं।

 

उनके अनुसार फैसला लेने से पहले इस उद्योग से जुड़े व्यापारी की राय का भी सम्मान किया जाना चाहिए था। संजय टंडन ने ऐसोसिएशन सदस्यों की बातो पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री ‘इनसेंटिव ड्रिवन’ होनी चाहिये न कि बलपूर्वक यानि प्रशासन को गाड़ी विक्रेताओं को इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। ऐसे फैसले उनके लिये जायज नहीं हैं और व्यापारियों को हतोत्साहित करते हैं। उनके अनुसार प्रशासन द्वारा इस मुद्दे पर जनता की राय भी ली जानी चाहिये थी और ऐसा फैसला एक दम से नहीं किया जाना चाहिये था। उन्होंनें प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलवाया कि वे इस मुद्दे को प्रशासन के समक्ष उठायेंगें और जल्द राहत प्रदान करेंगें।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *