देश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर आज दिल्ली में बैठक होगी

देश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर आज दिल्ली में बैठक होगी
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर,
देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर आज दिल्ली में बैठक होगी. इसमें विधि आयोग पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता वाली समिति के साथ रोडमैप साझा करेगा, जिसमें एक ही समय पर चुनाव कराने को लेकर चर्चा होगी. इससे पहले 23 सितंबर को एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था. दिल्ली के जोधपुर ऑफिसर्स हॉस्टल में केंद्र सरकार की पहली बैठक हुई. तय हुआ कि चुनाव के मुद्दे पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की राय सुनी जाएगी. पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में 2 सितंबर को बनी कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत 8 सदस्य हैं. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को समिति का विशेष सदस्य बनाया गया है.