दीवारों में छिपाए गए थे करोड़ों रुपये; हरियाणा में उद्योगपति का छापा, रह गए सब रह गए अजय देवगन की “छापे” की याद
कहीं टैक्स बचाने के लिए तो कहीं काली कमाई कर करके लोग पैसों को ऐसी जगहों पर संजोकर रखते हैं कि रेड करने वाली टीम भी सन्न रह जाती है। हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार रात कुछ ऐसा ही हुआ।
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के सेक्टर 9 में रहने वाले एक उद्योगपति पर जब जीएसटी विभाग की टीम ने रेड की तो नजारा चौकाने वाला था। टीम को रेड के दौरान दीवारों में करोड़ों रूपए मिले। दीवारों से बरामद रुपयों की जब गिनती की गई तो लगभग 3 करोड़ रूपए निकले। जीएसटी विभाग की टीम ने यह पूरा कैश इनकम टैक्स की टीम को बुलाकर उसे सौंप दिया। उद्योगपति पर अब आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है।
उद्योगपति पर क्यों हुई रेड?
बताया जाता है कि, उद्योगपति ने सेक्टर 6 में एक फैक्ट्री बना रखी है। लेकिन आरोप है कि उद्योगपति टैक्स की चोरी कर रहा था। जिसके बाद जीएसटी की टीम ने उद्योगपति पर अचानक रेड की और इस दौरान टीम को अजय देवगन की फिल्म ‘Raid’ की याद आ गई। दरअसल, उद्योगपति ने अपने घर में दीवारों के अंदर कई जगह बना रखीं थीं और वहीं 3 करोड़ रूपए का कैश छिपा रखा था। रेड करने आई टीम ने शक होने पर दीवारों को तोड़ा और उसमें से कैश बरामद किया। कैश को गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीनें मंगवाई गई थी।