दिवाली के मौके पर आज वनडे वर्ल्ड क्रिकेट कप में भारत-नीदरलैंड आमने-सामने होंगे.
बेंगलुरु, 12 नवंबर,
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज दिवाली के मौके पर भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा, टॉस 1:30 बजे होगा. दोनों टीमें लीग स्टेज का 45वां और आखिरी मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट में लगातार 8 मैच जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम वर्ल्ड कप में पहली बार लगातार 9 मैच जीतना चाहेगी। दूसरी ओर, नीदरलैंड 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के लिए आज का मैच जीतना चाहेगा। मेजबान और टेबल टॉपर भारत टूर्नामेंट में एकमात्र अजेय टीम है। टीम ने 8 में से 8 मैच जीते और अब 9वें मैच में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. टीम इंडिया 16 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है लेकिन नीदरलैंड्स 10वें नंबर पर है. डच टीम 8 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी, टीम के सिर्फ 4 अंक हैं। भारत और नीदरलैंड के बीच अब तक सिर्फ 2 वनडे मैच खेले गए हैं। दोनों बार भारत जीता और दोनों ही मैच वर्ल्ड कप में खेले गए. भारत ने 2003 में 68 रन से और 2011 में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.