दिल्ली AIIMS में भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला – VIDEO

देश की राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences Delhi) में सोमवार को अचानक आग लग गई. दिल्ली के एम्स में आग की यह घटना 11 बजकर 55 मिनट की है. आग की सूचना मिलते ही फायर (Delhi AIIMS fire) विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची. अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Delhi AIIMS) में आग लगते ही अफरातफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक आग एम्स के एंडोस्कोपी विभाग में लगी. आग लगने की सूचना फैलते ही मरीज और उनके तीमारदार इधर-उधर भागने लगे. अस्पताल प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी मरीजों को तत्काल सुरक्षित आग वाले वार्ड से बाहर निकाल लिया. अभी तक किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. दूसरी मंजिल की मुख्य इमारत और पुरानी राज कुमारी ओपीडी बिल्डिंग में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
https://twitter.com/ANI/status/1688440370601119744?t=zcJ_QFzHVkHbOE5-8zC69A&s=19