दिल्ली से अमेरिका जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, रूस में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-183) को तकनीकी कारणों से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। यह जानकारी एयर इंडिया ने दी है. इसमें कहा गया है कि हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पिछले महीने दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप मच गया था. इसके बाद यात्रियों को तुरंत फ्लाइट से उतार दिया गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें लोगों को इमरजेंसी गेट से बाहर ले जाते हुए देखा गया. इतना ही नहीं कई यात्री फ्लाइट से कूदते भी नजर आए. बम की सूचना से दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
फ्लाइट के बाथरूम में टिशू पेपर पर बम लिखा हुआ मिला। इसके बाद जीवन की शुरुआत हुई. मैसेज में लिखा था, 30 मिनट में बम ब्लास्ट. यह संदेश पायलट ने फ्लाइट 6E2211 में देखा था. इससे पहले दिल्ली से वडोदरा जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में टिश्यू पेपर पर बम लिखे होने से अफरा-तफरी मच गई.
उड़ान भरने से ठीक पहले जब यह घटना घटी तब विमान में 175 यात्री सवार थे। घटना 15 मई शाम 7.30 बजे की है. मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच के लिए विमान को एक सुनसान जगह पर ले गईं. इस बीच कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली