दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोल्ड वेव से थोड़ी राहत… कोहरा बरकरार,14 जनवरी से गिरेगा पारा

0

देशभर में मौसम की ताजा खबर 11 जनवरी 2023: आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम की बात करें तो दिल्ली में शीतलहर की स्थिति से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी राहत मिली.

कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है. अगले चार दिनों तक राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत में शीत लहर की संभावना नहीं है. हालांकि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानी बुधवार को कोहरा छाया रहा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहीं, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बूंदाबांदी का भी अनुमान है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि आनेवाले दिनों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 11 से 13 जनवरी के बीच शीतलहर और कोहरे से राहत मिल सकती है. 12 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. बता दें कि नए साल की शुरूआत से ही दिल्ली शीत लहर की चपेट में रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम की बात करें तो दिल्ली में मंगलवार को शीतलहर की स्थिति से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी राहत मिली. इस वजह से उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई. राजस्थान के चुरु में सबसे कम 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. हालांकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई जिससे सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित ह उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में प्रचंड शीतलहर का प्रकोप है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर मंडलों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. मौसम केंद्र लखनऊ की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश के अनेक हिस्सों में भयंकर शीतलहर चली. इसके अलावा अनेक स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और मेरठ मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम रहा. इसके अलावा कानपुर, वाराणसी, झांसी, आगरा तथा प्रयागराज में यह सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *